अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डस्पोर्ट्स

मलेशिया को 3-2 से हरा भारत सेमीफाइनल में

india-vs-malaysiएंटवर्प: भारतीय पुरुष सीनियर हॉकी टीम ने बुधवार को हॉकी वल्र्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल के क्वार्टर फाइनल मैच में मलेशिया को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच समाप्त होने से 10 मिनट पहले तक 1-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम की ओर से जसजीत सिंह ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आखिरी के 10 मिनट में दो गोल दागे और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने एक-एक गोल किए। भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के तीसरे ही मिनट में आकाशदीप ने जबरदस्त हमला करते हुए मलेशियाई टीम के डी एरिया में प्रवेश किया और गेंद सतबीर सिंह की ओर पास कर दी, जिसे सतबीर ने गोल की राह दिखा दी। तबीर के गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम पर मलेशियाई टीम ने पलटवार किया और पांचवें मिनट में ही पहला पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया। हालांकि मलेशिया इस मौके को भुना नहीं सका। पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में मलेशियाई टीम ने एक और पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और रेजी रहीम ने 15वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मलेशियाई टीम ने दूसरे क्वार्टर में आक्रामकता बढ़ा दी, फलस्वरूप इस क्वार्टर में भी वे दो पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहे। मैच के 23वें मिनट में शाहरिल साबाह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल दागते हुए मलेशिया को 2-1 से आगे कर दिया। मध्यांतर से दो मिनट पहले वाल्मिकी भारत के लिए दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर करने में कामयाब रहे, हालांकि भारतीय टीम इस मौके को गंवा बैठी।

Related Articles

Back to top button