अन्तर्राष्ट्रीयव्यापार
मलेशिया, भारत आर्थिक सहयोग समझौते की समीक्षा करेंगे
कुआलालंपुर। मलेशिया और भारत जल्दी ही अपनी आर्थिक सहयोग संधि की समीक्षा करेंगे ताकि व्यापार बढ़ाया जा सके और इसे विविधीकृत किया जा सके। संधि पर हस्ताक्षर 2011 में हुये थे। मलेशिया में भारतीय राजदूत टी एस त्रिमूर्ति ने कहा ‘‘दोनों पक्ष दिसंबर या अगले साल फरवरी में व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीका) की समीक्षा कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि समझौते से बहुत मदद मिली और मलेशिया द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक 2013 तक द्विपक्षीय व्यापार 13.38 अरब डालर पर पहुंच गया। व्यापार संतुलन मलेशिया के पक्ष में रहा।