अन्तर्राष्ट्रीय
मलेशिया में नए राजा का चुनाव
कुआलालंपुर : मलेशिया का शाही परिवार बृहस्पतिवार को नए राजा का चुनाव करेगा । बीते महीने सुल्तान मोहम्मद पंचम ने पूर्व रूसी सुंदरी के साथ कथित शादी की खबरें सामने आने के बाद राज सिंहासन छोड़ दिया था, जिसके बाद नए राजा की तलाश शुरू हो गई थी। सुल्तान मोहम्मद के फैसले ने पूरे मलेशिया को हैरान कर दिया था। मुस्लिम बहुल मलेशिया के इतिहास में पहली बार किसी राजा ने पांच साल का अपना कार्यकाल करने से पहले ही राज सिंहासन त्याग दिया था। वह दो वर्ष तक राजा रहे। मोहम्मद की जगह पहंग राज्य के सुल्तान अब्दुल्ला को राजा बनाया जा सकता है। खेलप्रेमी अब्दुल्ला फीफा समेत खेल से जुड़ी कई संस्थाओँ में अहम पदों पर रह चुके हैं। मलेशिया एक संवैधानिक राजतंत्र है जहां हर पांच साल में देश के नौ राज्यों के शासकों का सिंहासन बदल दिया जाता है।