टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

मल्टी-फंक्शनल डिस्प्ले से उन्नत बनाए जाएंगे मिराज 2000

mirajनयी दिल्ली: बहुददेशीय लड़ाकू विमानों के परिचालन की उम्र करीब 20 साल तक बढ़ाने के एक कार्यक्रम के तहत अपग्रेड किए गए मिराज 2000 लड़ाकू विमान में भारत-फ्रांस साक्षेदारी के अनुसार भारत में बने ऐसे डिस्प्ले लगाए जाएंगे जो कई कामों में इस्तेमाल किए जाने लायक :मल्टी-फंक्शनल: हो सकते हैं।
सैमटेल एवियोनिक्स और फ्रांसीसी कंपनी थेल्स के संयुक्त उपक्रम सैमटेल थेल्स एवियोनिक्स लिमिटेड :स्टाल: ने भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 अपग्रेड कार्यक्रम के लिए मल्टी-फंक्शनल डिस्प्ले का पहला बैच सफलतापूर्वक भेज दिया है । ग्रेटर नोएडा में हाल ही में शुरू हुई उत्पाद इकाई से इसे भेजा गया है ।
उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने बताया, इस तरह सैमटेल थेल्स एवियोनिक्स भारत के रक्षा क्षेत्र में पहली ऐसी भारत-फ्रांस साक्षेदारी हो गई है जिसमें एक बड़े ऑफसेट कार्यक्रम के लिए उच्च प्राद्योगिकी से लैस उत्पाद का उत्पादन किया गया । यह भारत में ऐसी पहली इकाई बन गई है जो और मिराज 2000 एमएलयू डिस्प्ले के उत्पादन के काबिल है ।

Related Articles

Back to top button