![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/famous-comedian-jerry-lewis-died.jpg)
सीधे खबर अमेरिका से आ रही है, जिसमे बताया जा रहा है कि कॉमेडियन एक्टर जैरी लुईस का 91 साल की उम्र में लॉस वेगस में निधन हो गया है. उनके परिवार ने एक खबर जारी कर इस बात की जानकरी दी है.
आपको बता दें कि जैरी ना सिर्फ एक उम्दा कॉमेडियन थे बल्कि वे प्रोडूसर, राइटर और डायरेक्टर भी थे. उनको अपने काम से पहचान 1950 के दशक में डीन मार्टिन के कॉमेडी पार्टनर के रूप में मिली थी. इसके बाद वे नाईट क्लब, टीवी शो और कॉन्सर्ट की वजह से काफी मशहूर हुए. उन्हें सभी कॉमेडी किंग के नाम से संबोधित करते थे.
जैरी ने कई टीवी शोज के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया था. जिनमे नॉटी प्रोफ़ेसर, द बेलबॉय और लेडीज मैन जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल है. उनका कॉमेडी शो मार्टिन और लुईस भी काफी पोप्युलर हुआ था. उनको अपनी जबर्दस्त कॉमेडी की वजह से कई अवार्ड भी मिल चुके है.