मनोरंजन
मशहूर टीवी शो ‘मर्यादा’ कपल राकेश-रिद्धी हुए अलग, कहा ‘हां हम…

फिल्म और टीवी अभिनेता राकेश बापट और अभिनेत्री रिद्धी डोगरा ने अलग होने का मन बना लिया है। दोनों को मशहूर टीवी सीरियल ‘मर्यादा लेकिन कब तक में मुख्य भूमिका में देखा गया था जिसके बाद उन्होंने शादी (2011) कर ली थी। दोनों की पहली मुलाकात इस शो में ही हुई थी। अब दोनों ने एक आधिकारिक संयुक्त बयान जारी कर अपने अलग होने की खबर की पुष्टि कर दी है…
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक दोनों में अलगाव हो गया है। दोनों ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी कर इसकी पुष्टि की है। बता दें कि बीते बुधवार स्पॉटब्वॉय के मुताबिक इस कपल में कुछ अनबन चल रही थी। दोनों अलग रहे थे, इस पर उनकी दोस्त आशा नेगी और शरगुन मेहता ने भी कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब कपल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर अलग होने की पुष्टि कर दी है।

हिंदुस्तान टाइम्स के ही मुताबिक, बयान में कहा गया ‘हां हम अलग रह रहे हैं और हमने ये फैसला घरवालों और खुद की खुशी के लिए आपसी सहमति से लिया है, हम दो अच्छे दोस्त हैं, लेकिन अब कपल तो बिल्कुल भी नहीं रहे हैं, हमारी फ्रेंडशिप हमेशा की तरह बरकरार रहेगी, आगे से कोई हमे लेकर कैसा भी अंदाजा ना लगाए तो बेहतर होगा और हमे प्यार देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।’
बता दें कि इस मामले में जब रिद्धि डोगरा की करीबी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी से बात की गई तो उन्होंने कहा था ‘रिद्धि मेरी अच्छी दोस्त हैं, मुझे माफ करें इस पूरे मामले में मैं कुछ नहीं बोल सकती, मैं उनके बारे में हर चीज जानती हूं लेकिन इस बारे में मैं कुछ कहना नहीं चाहती।’
गौरतलब है कि राकेश ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म तुम बिन से की थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी और फिल्म हिट भी साबित हुई थी। इसके बाद राकेश ने टीवी सीरियल की ओर रुख किया। वह ‘कुबूल है’, ‘मर्यादा’ और ‘बहू हमारी रजनीकांत’ में नजर आए। ये कपल टीवी सीरियल ‘मर्यादा लेकिन कब तक’ के सेट पर ही मिले थे। जहां इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था। बाद में दोनों ने शादी कर ली थी।