उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

मशहूर रागिनी गायक ललिता शर्मा की गला रेतकर हत्या

lalita sharmaमेरठ : शहर के ईरा गार्डन कॉलोनी में रहने वाली रागिनी गायिका ललिता शर्मा और उनके पति मोनू शेख की दिन निकले ही उनके घर में ही गला रेत कर हत्या कर दी गई। ललिता सात माह की गर्भवती थी। पुलिस ने शाम तक ही इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके सुरक्षा गार्ड सलमान और मोनू के रिश्तेदार आदिल को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से घर से लूटी गई नकदी और जेवर भी बरामद किए हैं। इस हत्याकांड के खुलासे में सबसे अहम कड़ी ललिता का बेटा अयान बना, जो दोहरे हत्याकांड का चश्मदीद भी है। ललिता शर्मा एक प्रसिद्व रागिनी गायिका है। जिसने मोनू शेख से प्रेम विवाह कर अपना नाम बदल कर नाजिया रख लिया था। वह अपने परिवार के साथ ईरा गार्डन में रहती थी। जिनका सात साल का बेटा अयान भी है। मंगलवार की सुबह अयान का सुरक्षा गार्ड सलमान और आदिल बाइक पर अयान को लेकर जा रहे थे। जो कालोनी में ही खड़े बिजली के ठेकेदार नीरज चौहान को देखकर बच्चा रोने लगा। इस पर नीरज को शक हुआ तो उसने उन्हें रोक लिया। जिस पर वह अयान को वहां पर छोड़कर फरार हो गये। अयान ने रोते हुए बताया कि उक्त लोगों ने उसके मम्मी-पापा की हत्या कर दी है और सारा सामान ले जा रहे हैं। जिस पर नीरज ने तत्काल इसकी सूचना कालोनी में ही रहने वाले मवीमीरा के प्रधान उमर को दी और पुलिस को फोन किया।
जब वह ललिता के घर पर पहुंचे तो अंदर का दृश्य देखकर उनके पैरों तले की जमीन निकल गई। अंदर सात माह की गर्भवती ललिता शर्मा और मोनू शेख की लाशें पड़ी थी और पूरे घर में खून फैला हुआ था। जिनकी चाकूओं से वार कर और जनरेटर के हैंडिल से प्रहार कर हत्या कर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल ही सलमान और आदिल की तलाश प्रारम्भ कर दी और कुछ ही घंटों में उन्हें श्यामनगर के पास एक बाग से गिरफ्तार कर उनके पास से घर से लूटे गए 61 हजार 5 सौ रुपये नकद, तीन सोने के कंगन, पांच सोने की अंगूठी, दो प्लेटिनम की अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी सोने की, एक पैंडिल सोने का और तीन चेन सोने की और मोनू की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की। जिन्होंने अपमान का बदला लेने और कीमती सामान लूटने के लिए हत्या करने की बात कबूली है। हालांकि पुलिस की बरामदगी पर सवालिया निशान भी उठ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button