उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

मशीन में प्लास्टिक की बोतलें डालो और कमाओ, लेकिन पहले करना होगा ये काम

देहरादून स्मार्ट सिटी लि. की ओर से पलटन बाजार में प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीन लगाई गई है, जिसमें सबसे ज्यादा प्लास्टिक बोतलें डालने वाले को इनाम मिलेगा। विधायक खजानदास ने मशीन का उद्घाटन किया। पुरानी तहसील के पास लगाई गई मशीन में पैट बोतलें और एल्युमिनियम को क्रश किया जाएगा। इसके बदले में दून स्मार्ट कार्ड में उन्हें प्रति बोतल 60 पैसे दिए जाएंगे। साथ ही डिस्काउंट कूपन भी दिए जाएंगे।

देहरादून स्मार्ट सिटी लि. के सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दून स्मार्ट कार्ड के जरिये बिल भुगतान पर एक प्रतिशत नगद वापसी, बिजली, पानी आदि के बिल समेत हर भुगतान एक ही कार्ड के जरिये कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि एक महीने तक ट्रॉयल के बाद अन्य स्थानों पर भी प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीन लगाई जाएंगी। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक रुहेला आदि मौजूद रहे।

यहां से मिलेगा स्मार्ट कार्ड
– पुरानी तहसील, पलटन बाजार
– प्रमोद अग्रवाल, हाउस नं. 2838 डीएवी कॉलेज रोड, करनपुर
– इंद्रेश आनंद, अपोजिट पीएनबी बैंक, पटेलनगर
– मान बहादुर लिंबू, 131 प्रभु कॉलोनी, अमर भारती पित्थूवाला पटेल नगर
– नेट जोन कम्युनिकेशन, 10 दर्शनलाल चौक

ऐसे मिलेगा स्मार्ट कार्ड
स्मार्ट कार्ड लेने के लिए पैन कार्ड, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से कोई एक पहचान पत्र की फोटो कॉपी और पासपोर्ट फोटो जमा कराना होगा। इसके बाद स्मार्ट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button