मसालेदार खबरों की ओवरडोज पर काबू पाना चाहिए मीडिया को : नकवी
मुंबई। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि मीडिया में कुछ हद तक खबरों को सनसनीखेज बनाना स्वीकार्य है लेकिन यह देखना मीडिया की जिम्मेदारी है कि मसालेदार खबरों का ओवरडोज समाज के स्वास्थ्य को प्रभावित नहीं करे । नकवी ने कहा कि देश में हजारों की संख्या में पंजीकत समाचारपत्र और न्यूज चैनल हैं और अन्य देशों के मुकाबले भारत में मीडिया को व्यापक स्वतंत्रता हासिल है । उन्होंने कहा कि मीडिया प्रभावी तरीके से देश के राजनीतिक और सामाजिक परिदश्य को प्रभावित कर रहा है । मंत्री दैनिक भास्कर इंक अवार्ड समारोह को संबोधित कर रहे थे । एक बयान के अनुसार नकवी ने कहा, हम मीडिया पर किसी प्रकार के अंकुश के पक्ष में नहीं हैं लेकिन मीडिया को आत्म सुधार पर काम करना चाहिए ताकि यह बेहतर तरीके से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सके । इसके साथ ही उन्होेंने कहा कि यह देखना मीडिया की जिम्मेदारी है कि मसालेदार खबरों का ओवरडोज समाज के स्वास्थ्य को प्रभावित नहीं करे ।