अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
मसूद ने PAK को वॉर्निंग दी, भारत के खिलाफ ऑपरेशन रोका तो…
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। साथ ही पाकिस्तान को धमकाया भी है। मसूद ने धमकी दी है अगर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को रोका तो उसका बदला लिया जाएगा। बता दें कि पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के बाद पीएम नवाज शरीफ ने कहा था कि किसी भी आतंकी संगठन को पाकिस्तान की सरजमीं इस्तेमाल नहीं करने दी जाएगी।
जिहादी मैगजीन अल-कलाम में अजहर ने लिखा- मैंने एक आर्मी तैयार की है, जो मौत से प्यार करती है। इसको उखाड़ फेंकना दुश्मनों की बस की बात नहीं है। हमारी आर्मी दुश्मनों को जश्न नहीं मनाने देगी।
पाकिस्तान सरकार पर पहली बार निशाना साधते हुए मसूद अजहर ने कहा- मस्जिदों, मदरसों और जिहाद के खिलाफ उनका कार्रवाई देश की अखंडता के लिए ही खतरा है। अजहर का बयान उस समय आया है जब पठानकोट एयरबेस पर हमले को लेकर पाकिस्तान सरकार ने दबाव डालना शुरू किया।
पाकिस्तान ने भारत से मांगे और सबूत
भारत के पठानकोट एयरबेस पर आतंकवादी हमले की जांच कर रहे संघीय सरकार के दल ने जांच में अब तक कोई प्रगति नहीं होने के कारण विदेश मंत्रालय से आग्रह किया है कि वह भारत से और सबूत की मांग करे। जांच दल ने भारत द्वारा दिए गए उन पांच टेलीफोन नंबरों की जांच कर ली है जिनका उपयोग पाकिस्तान से भारत को टेलीफोन करने के लिए किया गया था। जांच दल के अनुसार इन नंबरों का पंजीकरण नहीं किया गया है और फर्जी नाम से लिए गए टेलीफोन प्रतीत हुए।