नयी दिल्ली। प्याज आम आदमी की थाली से पहले ही लगभग गायब हो गई थी और अब आलू में भी ऊबाल आने से महंगाई को लेकर लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान आलू की कीमतों में करीब पचास प्रतिशत का उछाल आया है। खुले में सामान्य क्वालिटी का आलू जो नवरात्रों के दौरान 15 रुपए किलो तक बिक रहा था अब 25 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है । एशिया की सबसे बड़ी फल एवं सव्जी मंडी में प्याज-आलू विक्रेता संघ के अध्यक्ष एस बुद्धिराजा ने बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र के पूना और सतारा जिला में पिछले दिनों आई बारिश से आलू की फसल को खासा नुकसान हुआ है । दूसरी तरफ पंजाब से आलू की नयी फसल में भी देरी होने से भावों में उछाल आया है । श्री बुद्धिराजा ने बताया कि एक सप्ताह पहले दस रुपए प्रति किलो अर्थात 500 रुपए का 50 किलो का कटटा अब 75० रुपए यानि 15 रुपए प्रति किलो बोला जा रहा है । बाम्बे का नया आलू 2० से 22 रुपए प्रति किलो थोक में है । श्री बुद्धिराजा ने बताया कि दिल्ली की मंडियों में मांग की तुलनामें आलू की आमद काफी कम है । दस से 15 गाड़ी आलू ही आ रहा है। उन्होंने कहा कि नवम्बर के पहले सप्ताह में पंजाब का नया आलू आने पर दामों में कमी की उम्मीद की जा सकती है । पंजाब की फसल अच्छी बताई जा रही है । उधर प्याज एक बार फिर सुर्ख हो गया है । प्याज में पुराना स्टाक खत्म बताया जा रहा है । थोक में प्याज की कीमत 6० से65 रुपए प्रति किलो तक है । खुले बाजार में प्याज 7० से 8० रुपए प्रति किलो बोला जा रहा है। श्री बुद्धिराजा ने बताया कि प्याज की आमद 5० गाड़ी के आसपास है। अमृतसर में पाकिस्तान से दस गाड़ी प्याज की आमद हो रही है। दिल्ली की मंडियों में चार-पांच गाड़ी पाकिस्तान का प्याज आ रहा है जिसकी कीमत 45 से 55 रुपए किलो तक है । उन्होंने बताया कि प्याज में अभी तेजी के करीब एक माह तक बने रहने की संभावना है । गौरतलब है कि सितम्बर -13 के थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई के आंकड़ों में प्याज की कीमतों में 300 प्रतिशत से अधिक की बढोतरी दशाई गई थी ।