स्पोर्ट्स
महज 10 रन पर सिमटी पूरी टीम, नौ बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पायें

ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय घरेलू क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान महिला टीम सिर्फ दस रन पर आउट हो गई। इनमें भी सर्वाधिक स्कोर अतिरिक्त रनों का था।
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम एलिस स्प्रिंग्स में चल रही चैंपियनशिप के दौरान न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ दस रन ही बना सकी। इसमें से छह रन अतिरिक्त थे।

ओपनर फेबी मेंसेल ने 33 गेंदों में चार रन बनाए, जबकि दस बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सकीं। रोक्सेने वान वीन ने दो ओवर में एक रन देकर पांच विकेट और नाओमी ने दो गेंद में दो विकेट चटकाए।
यह पारी सिर्फ 62 गेंद तक चली। न्यू साउथ वेल्स ने 15 गेंद में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।