राष्ट्रीय

‘महबूबा को घाटी की कमान बीजेपी की गलती तो नहीं?: शिवसेना

l_1-1468302974मुंबई।

कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पैदा हुए तनाव पर शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि कश्मीर की वर्तमान स्थिति राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए धोखा है, क्या महबूबा मुफ्ती के हाथों में कश्मीर घाटी की कमान देकर बीजेपी ने गलती तो नहीं की?

सामना में लिखा गया है कि मौजूदा हालात देखकर लग रहा है कि कश्मीर का सवाल पहले की तुलना में और ज्यादा उलझ गया है। महबूबा मुफ्ती ऊपर-ऊपर से शांति का आह्वान कर रही है, फिर भी बुरहान वानी के बारे में उनकी निश्चित भूमिका क्या है, यह जानना जरूरी है।

बीजेपी पर भी वार

शिवसेना ने बीजेपी पर भी वार किया और कहा कि कहीं बीजेपी ने महबूबा के हाथ कश्मीर घाटी की कमान देकर गलती तो नहीं कर दी, ऐसा डर लगता है। सामना में लिखा गया है कि इसके पहले अफजल गुरु को कश्मीर का स्वतंत्रता सेनानी मानने की वकालत भी महबूबा ने की थी। उनके इस इतिहास को देखते हुए यह डर बना हुआ है।

 
 

Related Articles

Back to top button