टॉप न्यूज़
महबूबा बोलीं, ‘पढ़ाई कम की और गोलगप्पे ज्यादा खाए
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को खुलासा कि उनके माता-पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन मैंने बारहवीं तक पढ़ाई कम की और गोलगप्पे ज्यादा उड़ाए। यह बात मुख्यमंत्री महबूबा ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में पीजी मेडिकल कॉलेज के स्थापना समारोह में कही। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओँ को संबोधित करते हुए उनके प्रोफेशन की ताऱीफ की। महबूबा ने कहा कि मेडिकल का काम सबसे अच्छा है। आपने गंभीरता से पढ़ाई की, जो मैंने नहीं। इसके अलावा महबूबा ने शोपियां में पथराव के दौरान एक युवक की मौत पर दुख व्यक्त किया। गौरतलब है कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षाबलों द्वारा मारे जाने के बाद घाटी में हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है।