फीचर्डराष्ट्रीय

महबूबा मुफ्ती का भाई बनेगा जम्मू-कश्मीर का नया मुख्यमंत्री?

phpThumb_generated_thumbnail (50)दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के पुत्र व पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के भाई तस्सदुक मुफ्ती के जल्द ही राजनीति में उतरने की अटकलें सच साबित होती नजर आ रही हैं।
 
खबरों के मुताबिक महबूबा मुफ्ती ने अपने भाई को इस खींचतान के दौर में मुख्यमंत्री बनाने के लिए मना लिया है। पता चला है कि इसी के चलते मुफ्ती मोहमद सईद के इकलौते बेटे मुफ्ती तस्सदुक सईद ने मुंबई से घाटी का रूख कर लिया है और उन्होंने रस्मी तौर पर अपनी बहन के कहने पर पीडीपी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है और वह राजनीति में सक्रिय हो गया है।
 
पेशे से सिनेमैटोग्राफर तस्सदुक ने शायद अपना मन पूरी तरह राजनीति में जाने के लिए बना लिया है और इसके लिए उन्होंने बाकायदा रिहर्सल भी शुरू कर दी है। इसके संकेत शुक्रवार को मिले, जब तस्सदुक अपनी बहन महबूबा मुफ्ती के साथ गुपकार स्थित उनके निवास पर मिलने आए उद्यमियों से बातचीत करते नजर आए।

Related Articles

Back to top button