नई दिल्ली: जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने जनता परिवार को एकजुट करने के लिए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के साथ मुलाकात की। मुलायाम से बातचीत करने के बाद शरद ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन जैसा था, वैसा ही रहेगा। पहले संभावना जताई जा रही थी कि शरद मुलायाम से अनुरोध करेंगे कि सपा महागठबंधन छोड़कर इससे बाहर न जाए लेकिन शरद ने पत्रकारों से कहा कि इस मुलाकात में देश की समस्याओं पर बात हुई न कि बिहार चुनाव पर। सपा ने कम सीटें मिलने की वजह से नाराज होकर बिहार चुनाव के लिए बने महागठबंधन से बाहर होने का ऐलान किया है। गत गुरुवार को पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी बिहार में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। इस ऐलान के बाद से इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि मुलायम सिंह यादव को मनाने की कोशिशें की जाएंगी।