लखनऊ
महागठबंधन बनाने का दावा करने वालों के परिवार में ही गठबंधन नहीं: आदित्यनाथ


प्रदेश में महा गठबंधन बनाने का दावा करने वाली पार्टी के परिवार में ही गठबंधन नहीं है। यह बातें शनिवार को देवीपाटन शक्तिपीठ तुलसीपुर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा नेता महंत आदित्यनाथ ने कहीं।
उन्होंने कहा कि लोगों का ध्यान प्रदेश की बदहाली से हटाने के लिए सपाई परिवार ड्रामा कर रहा है। इस ड्रामे की पूरी स्क्रिप्ट अमर सिंह लिख रहे हैं। ड्रामे में परिवार का हर सदस्य अपनी-अपनी योग्यता के मुताबिक भूमिका निभा रहा है।
रजत जयंती समारोह में प्रदेश में महा गठबंधन बनाने का दावा करने वाला परिवार खुद के बीच ही कोई गठबंधन नहीं बना पा रहा है। प्रदेश पूरी तरह से बदहाल है।