उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिलखनऊ

महागठबंधन में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने दिया धोखा : मुलायम

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
download (8)लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आजनीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इन दोनो नेताओं ने उन्हें धोखा दिया। इसीलिए महागठबंधन से अलग होने का निर्णय लेना पड़ा। उन्होने कहा कि जदयू और राजद के साथ पहली बैठक में ही तय हुआ था कि हमारी एकता गैर कांग्रेस और गैर भाजपा के आधार पर होगी। नीतीश कुमार इसके बावजूद कांग्रेस अध्यक्षसोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुॅच गए,यह धोखाधड़ी थी। श्री यादव आज बिहार के कैमूर क्षेत्र में भभुआ स्थित जगजीवन राम स्टेडियम में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने पूछा कि जिन लोगों ने उन्हें धोखा दिया वे बिहार की जनता के साथ क्या करेेगें? बिहार के चुनाव में धोखे की राजनीति करनेवालों और सांप्रदायिकता फैलाने वालों के बीच समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प हो सकती है। उन्होने समाजवादी पार्टी और इसके सहयेागी दलों के प्रत्याशियों को जिताने की जनता से अपील की, श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस का सफाया तो आपातकाल के बाद हुए चुनाव में ही हो गया था। इस समय वह केन्द्र की सत्ता में नहीं है। उसकी संख्या भी बहुत कम रह गई है। इससे मेलमिलाप का क्या मतलब? उन्होने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावो की जीत से अहंकार में आ गई है। उसने जनता से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया है। उससे देश का और जनता का कोई भला होने वाला नहीं है। भाजपा सांप्रदायिकता फैलाकर सामाजिक सौहार्द तोड़नेवाली पार्टी है। इससे बचना चाहिए।

Related Articles

Back to top button