ज्ञान भंडार

महापौर बंगले में उद्धव ने बुलाई बैठक, पूर्व मंत्रियों के नामों पर चर्चा

meat_1447633671दस्तक टाइम्स/एजेंसी- मुंबई. शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को महापौर बंगले में पार्टी के मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। देर रात तक बैठक जारी रहने के कारण पार्टी की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। लेकिन माना जा रहा है कि बैठक में राज्य मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई है। मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना को दो मंत्री पद मिलना है। संभवत: बैठक में मंत्रियों के नामों की चर्चा हुई।
 
इस दौरान उद्धव ने शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की पुण्यतिथि पर 17 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की भी समीक्षा की। पुण्यतिथि के दिन होने वाले कार्यक्रम और अन्य आयोजनों के बारे में उद्धव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद अनिल देसाई से बातचीत की।
 
इसके अलावा बालासाहब के स्मारक के बारे में भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक उद्धव आगामी 5 दिसंबर से राज्य का दौरा करने वाले हैं। बैठक में उन्होंने पार्टी के नेताओं को अपने दौरे की जानकारी दी। साथ ही शिवसेना और भाजपा के बीच मौजूदा रिश्तों को लेकर भी बातचीत हुई।

 

Related Articles

Back to top button