स्पोर्ट्स
‘महाभारत’ छोड़ अपनी ही फिल्म पर दांव लगाने जा रहे आमिर खान

पिछले दिनों आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ रिलीज हुई थी । इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। फिल्म के फ्लॉप होन से आमिर काफी निराश हैं और अब अपनी रणनीतियों में बदलाव कर रहे हैं ।
आमिर अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गए हैं । पहले खबर थी कि आमिर 1000 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म ‘महाभारत’ पर काम शुरू करेंगे । लेकिन अब उन्होंने अपना इरादा बदल दिया है। आमिर अपने फैंस के लिए ‘गजनी 2’ लेकर आ रहे हैं।

फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में ‘गजनी 2’ टाइटल रजिस्टर कराया है। रिपोर्ट के अनुसार, टाइटल को हिन्दी और तेलुगु भाषा में रजिस्टर कराया गया है। गजनी एक कल्ट फिल्म थी। टाइटल रजिस्ट्रेशन के बाद यह बात तो पक्की है कि गजनी2 की प्लानिंग हो रही है ।
अभी मेकर्स ने फिल्म की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है । ‘गजनी’ को एआर मुरुगदोस ने डायरेक्ट किया था । ‘गजनी 2’ के लिए भी मुरुगदोस को अप्रोच किया जा सकता है । खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए आमिर खान अपनी बॉडी पर खासा ध्यान दे रहे हैं ।
आमिर अपनी डाइट पर कंट्रोल कर रहे हैं । वो अपने शरीर को एक खास शेप में लाने के लिए मेहनत कर रहे हैं । इस फिल्म में आमिर का लुक ‘गजनी’ की तरह टफ नजर आ सकता है ।