महाराष्ट्रः आज जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, मौजूदा MLA का कट सकता है टिकट
मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस पार्टी रविवार को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. मुंबई में एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की आज बैठक होनी है. खबर है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में 45 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम का आज ऐलान हो सकता है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की पहली लिस्ट में 7 मौजूदा विधायको का टिकट कट सकता है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि जिन विधायकों का टिकट कर सकता है उनमें यह नाम शामिल हो सकते है.
1. असलम शेख मालाड, मुंबई
2. राहुल बोन्द्रे, बुलढाणा सीट, चिखली
3. कांशीराम पावरा शिरपुर, धुले
4. डीएस अहिरे, साकरी सीट, धुले
5. सिध्दराम म्हेत्रे पूर्व मंत्री अक्कलकोट, सोलापुर
6. भारत भालके, पंढरपूर सोलापुर
इन सभी के लिए सूचना है कि ये सभी बीजेपी शिवसेना के संपर्क में है और पार्टी छोड़ने की फिराक में हैं. इसलिए इनके टिकट काटे जा सकते है. इनके अलावा जो एक नाम इस लिस्ट में है वो है महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण का. चव्हाण कराड दक्षिण, सातारा सीट से विधायक हैं. खबर है कि कांग्रेस पार्टी पृथ्वीराज चव्हाण को महाराष्ट्र की सातारा लोकसभा उप- चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है.