महाराष्ट्र का चिकित्सा शिविर गिनीज बुक में
ठाणे (महाराष्ट्र)। यहां स्थित एक क्रिकेट स्टेडियम में 15० ००० से ज्यादा लोगों की चिकित्सीय जांच करने वाला मेगा स्वास्थ्य शिविर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। यह जानकारी यहां शनिवार को एक आयोजक ने दी। श्री नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान द्वारा नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में आयोजित इस नि:शुल्क जांच शिविर में मुंबई ठाणे पुणे और राज्य के अन्य इलाकों से लोग जुटे। यहां शुक्रवार देर रात शिविर संपन्न होने के बाद लिम्का बुक एवं गिनीज रिकॉर्ड रक्षकों ने इसे ‘लार्जेस्ट हेल्थ अवेयरनेस लेसन’ के रूप में चिन्हित किया। मेगा शिविर का शुभारंभ रायगढ़ जिला निवासी दिवंगत नानासाहेब धर्माधिकारी के सुपुत्र आध्यात्मिक गुरु अप्पासाहेब धर्माधिकारी ने किया था। शिविर में केंद्रीय और राज्य स्तरीय स्वास्थ्य योजनाओं एवं बीमा विकल्प के बारे में भी जानकारी दी गई।