लखनऊ। महाराष्ट्र की एस.पारी चव्हाण ने आल इंडिया (अंडर-16 व अंडर-18) चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करते हुए बालिका वर्ग में अंडर-18 व अंडर-16 आयु वर्ग के खिताब अपने नाम करते हुए दोहरी सफलता अर्जित की।
लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी एसडीएस अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट में बालिका अंडर-18 वर्ग के फाइनल में एस.पारी चव्हाण ने दूसरी वरीय तेलंगाना की बी.चाहना को 6-3, 6-2 से मात दी। वहीं बालिका अंडर-16 वर्ग के फाइनल में भी एस.पारी चव्हाण विजेता बनी। बालक अंडर-18 सिंगल्स में महाराष्ट्र के सिद्धांत भवनानी और बालक अंडर-16 सिंगल्स में उत्तराखंड के टी.रावत विजेता बने।
राष्ट्रीय जूनियर वुशू चैंपियनशिप में सुष्मिता त्रिपाठी को कांस्य पदक
लखनऊ। साई क्षेत्रीय केंद्र, सरोजनीनगर की वुशू ट्रेनी सुष्मिता त्रिपाठी ने नमकाल (तमिलनाडु) में गत एक से 6 दिसम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर वुशू चैंपियनशिप में ताइची क्वान में कांस्य पदक जीता। सुष्मिता त्रिपाठी साई सेंटर में कोच विजेंद्र सिंह से बीते लगभग एक साल से वुशू का प्रशिक्षण ले रही हैं। साई की कार्यकारी निदेशक रचना गोविल ने बताया कि जूनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप में लखनऊ साई के किसी खिलाड़ी ने पहली बार पदक जीता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में अन्य खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतेंगे।