मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भ्रष्टाचार मामले को लेकर सूचना आयुक्त दीपक देशपांडे के परिसरों में छापेमारी के बाद उनके निलंबन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने महाराष्ट्र सदन घोटाले के सिलसिले में पिछले हफ्ते देशपांडे के औरंगाबाद स्थित बंगले समेत उनकी संपत्तियों की तलाशी ली थी। महाराष्ट्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा, मुख्यमंत्री ने देशपांडे के निलंबन से जुड़ी फाइल को मंजूरी दे दी है। एसीबी अधिकारियों ने देशपांडे के स्वामित्व वाले कई घर, वाहन और सोने एवं आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्तियों का पता लगाने का दावा किया। एसीबी के अनुसार, इस समय औरंगाबाद में सूचना आयुक्त के तौर पर तैनात देशपांडे के औरंगाबाद में पांच, पुणे में तीन और ठाणे में एक घर है। देशपांडे के पास औरंगाबाद में पांच हेक्टेयर खेत भी हैं। उनके घरों में की गई छापेमारी में 2़68 करोड़ रुपये की नकद राशि एवं बांड और तीन बैंक खाते में 50 लाख रुपये पाए गए। एसीबी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, देशपांडे ने अंधेरी में एक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के निर्माण से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने में मदद की।