टॉप न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय
महाराष्ट्र के सीएम की बीवी ने बॉलीवुड में की एंट्री


अमृता ने बताया कि यह एक शानदार अनुभव था। इसका संगीत सलीम और सुलेमान ने दिया है और गीत के बोल मनोज ने लिखे हैं। यह बहुत खूबसूरत गाना है। इसे गाने के दौरान मैं भावनाओं में खो गई थी। साथ ही इसकी रिकॉर्डिंग को लेकर मैं नर्वस भी थी, लेकिन प्रकाश झा ने इससे बाहर आने में मुझे मदद दी।
सीएम बनते ही शिफ्ट हुईं मुंबई
अमृता ने बताया कि जब उन्हें इस फिल्म में गाने का ऑफर आया तो वह किसी अन्य गाने की रिकॉर्डिंग कर रही थीं। उन्होंने बताया, जब प्रकाश सर ने मेरे गाने को सुना, तो उन्होंने महसूस किया कि मेरी आवाज फिल्म की परिस्थिति के हिसाब से मैच करेगी। इसके बाद उन्होंने मुझसे संपर्क किया।
इस पर सीएम देवेंद्र फडनवीस की क्या प्रतिक्रिया है… पूछने पर उन्होंने बताया कि वह खुश थे और उन्हें यह गाना पसंद आया। साथ ही ‘जय गंगाजल’ फिल्म महिला प्रधान है, सो यह एक अच्छी शुरुआत है। वह बैंकर हैं, जब फडनवीस सीएम बने तो वह अपनी बेटी के साथ मुंबई शिफ्ट हो गईं।