महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम हुआ जारी, 99.95 फीसदी छात्र पास, ऐसे करें चेक
लखनऊ: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा (एसएससी) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) के अध्यक्ष दिनकर पाटिल ने आज, 16 जुलाई 2021 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में SSC परिणाम 2021 की घोषणा की है। सभी पंजीकृत स्टूडेंट्स परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in या mahahsscboard.in पर देख सकते हैं।
99.95 फीसदी छात्र पास –
बता दें कि इस साल का रिजल्ट प्रतिशत 99.95 प्रतिशत है। कोंकण ने शत-प्रतिशत परिणाम दर्ज किया है। पुणे संभाग में 99.93% उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया। नागपुर क्षेत्र में सबसे कम पास प्रतिशत 99.84 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इस बार 957 छात्रों को शत-प्रतिशत अंक मिले हैं। रिजल्ट में लड़कियों ने एक बार फिर जीत हासिल की है। छात्राओं का रिजल्ट 99.96% रहा है जोकि सूची में शीर्ष स्थान हासिल है। प्रदेश के बच्चों का पास प्रतिशत 99.94% है।
SMS से छात्र ऐसे करें चेक –
गौरतलब है कि स्टूडेंट्स को SMS के माध्यम से महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (एसएससी) रिजल्ट 2021 की जांच कर सकते हैं। छात्र केवल अपने फोन पर संदेश विकल्प चुनने की जरूरत है, और MH <परीक्षा का नाम> <सीट नंबर> टाइप करें और इसे 57766 पर भेजें। जैसे ही आप इस एसएमएस को भेजेंगे, छात्रों को कुछ ही सेकंड्स में अपना रिजल्ट दिखाई देगा।
रोल नंबर और सीट नंबर इस तरह जानें –
ऐसे में महाराष्ट्र बोर्ड ने स्टूडेंट्स को उनका रोल नंबर या सीट नंबर जानने के लिए लिंक ऑफिशियल वेबसाइट, result.mh-ssc.ac.in पर पहले से एक्टिव कर दिया है। इस वेबसाइट पर विजिट करके स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और सीट नंबर जान सकते हैं। हालांकि, स्टूडेंट्स नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए जरूरी रोल नंबर और सीट नंबर चेक करने के पेज पर पहुंच सकते हैं। सीट नंबर या रोल नंबर जानने के लिए स्टूडेंट्स को अपने जिले और तालुका का चुनाव करना होगा और फिर अपना नाम भरकर सर्च करना होगा।
इन वेबसाइट्स से चेक करें परिणाम –
परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपना महाराष्ट्र 10वीं एसएससी रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं।
वेबसाइट – mahresult.nic.in
वेबसाइट – maharashtraeducation.com
इस फॉर्मूले से तैयार होगी अंकतालिका –
इस वर्ष, MSBSHSE ने कोरोना महामारी के खतरे के चलते SSC परीक्षा रद्द कर दी थी। छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 9 और 10 में उनके नंबरों के आधार पर किया गया है जिसमें दोनों क्लासेज़ के नंबरों का वेटेज 50 प्रतिशत है।