ज्ञान भंडार
महाराष्ट्र में जनवरी से अक्टूबर 2015 के दौरान 725 किसानों ने आत्महत्या की

नयी दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार कहा कि कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कारणों से महाराष्ट्र में इस वर्ष महाराष्ट्र (31 अक्टूबर तक) कम से कम 725 किसानों ने आत्महत्या की है।
मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार स्व रोजगार वाले व्यक्ति (खेती करने वाले किसान) की श्रेणी के तहत विभिन्न कारणों से आत्महत्या करने वाले किसानों की कुल संख्या वर्ष 2014 में 2,568 थी। कुंडारिया ने कहा, एनसीआरबी की वर्ष 2015 के लिए रिपोर्ट अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है।