राज्य

महाराष्ट्र में डेंगू से युवक की मौत, तीन दिन पहले नागपुर के निजी अस्पताल में कराया गया था भर्ती

मुंबई: देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस बीच एक नया खतरा दस्तक देने लगा है। दरअसल, महाराष्ट्र के भंडारा जिले में 23 साल के एक युवक ने डेंगू की वजह से दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उसका इलाज नागपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। डेंगू से मौत का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, भंडारा के लाला लाजपत राय वॉर्ड में रहने वाला 23 वर्षीय एक युवक कई दिन से बुखार और सिर दर्द से पीड़ित था। उसे तीन दिन पहले नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज (4 अगस्त) सुबह उसने दम तोड़ दिया। भंडारा जिला प्रशासन ने बताया कि युवक का इलाज किया जा रहा था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

अधिकारियों ने दी यह जानकारी
भंडारा की जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अदिति त्यागी ने बताया कि हर गांव में जागरूकता फैलाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। साथ ही, लोगों को डेंगू से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं और उन्हें साफ-सफाई का खास ख्याल रखने की हिदायत दी गई है।

Related Articles

Back to top button