राजनीति
महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी में दरार, हो सकता है समय से पहले चुनाव
महाराष्ट्र में बीजेपी और शीवसेना के बीच छिड़ी जंग से इस बात के कयास ने जोर पकड़ लिया है कि वहां मिड टर्म चुनाव हो सकते हैं। इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले एक बीजेपी नेता ने कहा था कि यदि पार्टी वहां अच्छा प्रदर्शन करती है तो महाराष्ट्र में मिड टर्म चुनाव के बारे में विचार किया जा सकता है।
महाराष्ट्र में गठबंधन को बेहतर करने के लिए बीजेपी ने मेयर के के साथ-साथ कुछ दूसरे महत्वपूर्ण पद शिवसेना को दे दिया था। इसके बदले में वह प्रदेश सरकार में बेहतर समर्थन चाहती थी। नए घटनाक्रम में बीजेपी नेताओं का कहना है शिवसेना अपने पुराने ढर्रे पर आ गई है और एक सहयोगी से ज्यादा विपक्षी के रूप में काम कर रही है। ऐसा कितने दिन चल सकता है? बीजेपी का यह भी आरोप है कि किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर शिवसेना कांग्रेस-एनसीपी के साथ खड़ी दिख रही है। बताते चलें कि बजट सत्र में हंगामा करने के आरोप में स्पीकर ने 19 कांग्रेस विधायकों के सस्पेंड कर दिया है। इस मुद्दे पर शिवसेना के कुछ मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।