टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिवसेना प्रमुख राज ठाकरे भी उतरे चुनावी मैदान में

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी चुनाव प्रचार में उतर गए हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार की रात को मुंबई में दो सभाएं कीं और अपने अंदाज में तेज-तर्रार भाषण दिए। उनके निशाने पर सत्ताधारी भाजपा और शिवसेना थीं। राज ने आरे की जंगल कटाई पर शिवसेना की खिंचाई की। गोरेगांव की सभा में उन्होंने कहा कि शिवसेना के रामदास कदम पर्यावरण मंत्री हैं और वे आरे में जंगल की कटाई नहीं रोक सके।

अब शिवसेना प्रमुख कह रहे हैं कि सत्ता में आने पर आरे को जंगल घोषित करेंगे। राज ठाकरे ने कहा कि हम सत्ता नहीं चाहते लेकिन चिंताजनक है कि विपक्ष को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि लोग उन्हें विपक्ष मैं बैठने योग्य सीटें दें।

Related Articles

Back to top button