ज्ञान भंडार

महाराष्ट्र: 106 करोड़ के घोटाले का आरोप, 11 रुपए की फोटो 1395 में खरीदी

1_1440768927मुंबई। एनसीपी ने राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े पर 106 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने गुरुवार को कहा कि किताबों और सरकारी कार्यालयों में लगाए जाने के लिए महात्मा गांधी, डॉ. आंबेडकर, महात्मा फुले सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों की खरीदी में यह घोटाला किया गया है। मलिक ने कहा कि सरकारी प्रेस में जो फोटो 11 रुपए में मिलती है, उसे राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ से 1395 रुपए में खरीदा गया है। इसकी खरीदी पर कुल 12 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए। वहीं, गुजरात की एक प्रकाशन कंपनी से 94 करोड़ रुपए की किताबें खरीदी गईं।
 
‘आयोग करे जांच, एसीबी की जांच पर भरोसा नहीं’
एनसीपी नेता ने कहा कि घोटाले की जांच के लिए जांच आयोग गठित किया जाना चाहिए। हमें एसीबी की जांच पर भरोसा नहीं है। मलिक ने कहा कि तावड़े कह रहे हैं कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी के निर्देश पर यह खरीदी हुई है। यदि ऐसा है तो इस घोटाले में तावड़े के साथ इरानी भी दोषी हैं। इसलिए घोटाले की जांच पूरी होने तक दोनों नेताओं को इस्तीफा देना चाहिए।
 
झूठी जानकारी के आधार पर झूठे आरोप लगाना कुछ लोगों की आदत हो गयी है। मैंने ऐसे आरोपों का जवाब देना बंद कर दिया है। अभी सिर्फ 5 करोड़ की ही खरीदी हुई है और वह भी सरकारी प्रेस से।”

Related Articles

Back to top button