अद्धयात्मपर्यटनमनोरंजन

महाशिवरात्रि के पहले करिए 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन

1_1456551832लाइफस्टाइल डेस्कःआजकल धार्मिक यात्रा भी टूरिज्म का हिस्सा बन गई है। टूरिस्ट इसमें भी पूरा एन्जॉयमेंट करते हैं। महाशिवरात्रि से पहले हम आपको सभी 12 ज्योर्तिलिंग के बारे में बता रहे हैं। शिव पुराण के अनुसार 12 ज्योतिर्लिंग इस प्रकार हैं।
 
 
सोमनाथ
गुजरात में सोमनाथ ज्योर्तिलिंग है। यह स्थान काठियावाड़ के प्रभास क्षेत्र में है। सोमनाथ के सबसे समीप वेरावल रेलवे स्टेशन है, जो वहां से मात्र सात किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यहां से अहमदाबाद व बाकी जगहों का सीधा कनेक्शन है। पूरे राज्य में इस जगह के लिए बस की सर्विस अवेलेबल रहती है।
 
मल्लिकार्जुन
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैलम में श्रीमल्लिकार्जुन विराजमान हैं। इसे दक्षिण का कैलाश कहते हैं। श्रीशैलम जाने के लिए हैदराबाद तक फ्लाइट सर्विस मिलती है। कुंभम नजदीकी रेलवे स्टेशन है। यहां से बस या टैक्सी से श्रीशैलम पहुंचा जा सकता है।
 

 

 

Related Articles

Back to top button