व्यापार
महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी टीयूवी300 अगले महीने आएगी

नयी दिल्ली। घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपना नया एसयूवी टीयूवी300 अगले महीने पेश करेगी। कंपनी इसे 10 सितंबर को चाकन संयंत्र, महाराष्ट्र से पेश करेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी :आटोमोटिव: प्रवीण शाह ने कहा, हम अपना नया एसयूवी वाहन टीयूवी200 चाकन संयंत्र में पेश करने जा रहे हैं। हम इस संयंत्र में एक्सयूवी500 जैसे अन्य वाहन भी बनाते हैं। उन्होंने हालांकि नये उत्पाद का ब्यौरा नहीं दिया। कंपनी अपने प्रस्तावित नये एसयूवी के साथ टोयोटा इटियो क्रास, हुंदै आई20 एक्टिव और फिएट एवेंचुरा जैसे वाहनों को टक्कर देने की तैयारी में है।