![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/06/Mahindra-XUV-500.jpg)
नयी दिल्ली । वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने स्पोटर्स युटिलिटी व्हीकल एक्सयूवी़ 500 का एक विशेष संस्करण पेश किया जिसकी मुंबई शोरूम में कीमत 13.68 लाख रुपये है। एक्सयूवी़ 500 स्पोटर्स नाम का विशेष संस्करण एक्सयूवी़ 500 के टॉप़़एंड माडल पर आधारित है। इसमें रीयऱ़व्यू कैमरा व चमड़े से बनी सीटें सहित कई बाह्य एवं आंतरिक खूबियां हैं। कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी (वाहन खंड) विवेक नायर ने कहा कि एक्सयूवी़ 500 स्पोटर्स की नयी पेशकश भारतीय एसयूवी बाजार में हमारी अग्रणी स्थिति के मुताबिक है। उन्होंने कहा कि कंपनी का मानना है कि यह संस्करण ग्राहकों के बीच एक्सयूवी़ 500 की अपील को और बढ़ाने के लिए खास वर्ग में एक नया मानक स्थापित करेगा।