व्यापार

महिंद्रा पेश करेगी जावा मोटरसाइकिल

नई दिल्ली (एजेंसी)। महिंद्रा एंड महिंद्रा कहना है ‎कि वह भारत में 2019 तक कंपनी जावा के तहत बनने वाली पहली मोटरसाइकल को पेश करेगी। गौरतलब है ‎कि जावा चेक गणराज्य की लोकप्रिय बाइक कंपनी है और महिंद्रा ने इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने कहा कि भारत में जावा मोटरसाइकल को इसी ब्रैंड के तहत ही बेचा जाएगा, न कि महिंद्रा ब्रैंड के साथ।

महिंद्रा पेश करेगी जावा मोटरसाइकिल

मार्केटिंग की जिम्मेदारी महिंद्रा खुद उठाएगी। भारत में जो पहला जावा मॉडल बिक्री के लिए आएगा उसना नाम जावा 350 हो सकता है। कंपनी ने कहा ‎कि इसमें 397सीसी का इंजन लगाया जा सकता है जो कि 27.73 पीएस का पावर और 30.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क देगा। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। कंपनी का मानना है ‎कि इस बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और इसमें एबीएस यानी ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button