स्वास्थ्य

महिलाएं ल्यूकोरिया से ऐसे पाएँ छुटकारा

treatment+of+Likoria+problems+in+female_5719659758a19अक्सर स्त्रियों की योनि से सफ़ेद, लेसदार झाग के रूप में बदबूदार पानी निकलता है, जिसको ल्यूकोरिया या सफ़ेद पानी कहते है. इस रोग में स्त्री का शारीर बिलकुल कमजोर हो जाता है. इस समस्यां से निपटने के लिए आप नीचे गये नुस्खे आजमा सकती है.

1. मुलहटी को पीस कर चूर्ण बनाकर हर रोज़ दोनों समय पानी के साथ लेने से ल्यूकोरिया की बीमारी ठीक हो जाती है.

2. गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को सुखाकर पीस कर चूर्ण बना ले और इसे दोनों समय दूध के साथ ले तो ल्यूकोरिया  में आराम मिलता है.

3. चीनी या शहद के साथ दो अच्छे पके हुए केले रोज़ खाने से श्वेत प्रदर में आराम मिलता है.

4. झरबेरी के बेर सुखा कर पीस कर उस चूर्ण को 3 या 4 ग्राम  शहद मिलाकर हर रोज़ सवेरे और साँझ खाने से ल्यूकोरिया में राहत मिलती है.

5. नागकेशर थोड़ी मात्रा लगभग 3 ग्राम  को लस्सी के साथ पीने से सफ़ेद पानी आना बंद हो जाता है.

6. शिरीष की छाल का चूर्ण हर रोज़ घी के साथ पीने से ल्यूकोरिया  में आराम मिलता है.

7. जामुन की छाल का चूर्ण तीनो समय एक चम्मच पानी के साथ थोड़े दिन लेने से ल्यूकोरिया में लाभ मिलता है.

Related Articles

Back to top button