महिलाएं साज-सज्जा पर सप्ताह में देती हैं 6 घंटे
लंदन। माना जाता है कि महिलाएं अपनी सुंदरता पर काफी वक्त देती हैं। अब एक अध्ययन में कहा गया है कि साधारण तौर पर एक महिला हर सप्ताह 6.4० घंटे अपने रूप को संवारने के लिए खर्च करती है। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ की एक रपट के मुताबिक ‘द टुडे शो’ और ‘एओएल’ द्वारा कराए गए एक शोध में पाया गया कि पुरुष औसत रूप से 4.5 घंटा प्रति सप्ताह अपने रूप निखारने पर खर्च करते हैं जबकि एक महिला औसत रूप से 6.4 घंटा इस पर देती है।
किशोर तो और भी अधिक औसत 7.7 घंटा इस पर प्रति सप्ताह देते हैं। इस शोध में 2 ००० वयस्कों और 2०० किशोर-किशोरियों के बीच सर्वेक्षण किया गया। इसमें पाया गया कि 6० फीसदी वयस्क महिलाओं में हर सप्ताह कम से कम एक बार अपने बारे में नकारात्मक खयाल आता है। यह बात 36 फीसदी पुरुषों पर लागू होती है। इसमें यह भी पाया गया कि महिलाओं की प्रमुख चिंता पेट है। 4० फीसदी महिलाओं ने अपनी त्वचा 39 फीसदी ने जांघ 32 फीसदी ने केश 29 फीसदी ने चर्बी और 29 फीसदी अन्य ने नितंब को लेकर संजीदगी दिखाई। पुरुषों के मामले में 52 फीसदी ने पेट 24 फीसदी ने उड़ते केश और 23 फीसदी ने त्वचा को लेकर संजीदगी दिखाई।