दिल्लीराज्य

महिलाओं का आकार कैसा हो यह बता रही है स्कूली किताब

नई दिल्ली(एजेंसी)।  दिल्ली स्थित न्यू सरस्वती हाउस प्रकाशन की हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन शीर्षक वाली किताब कक्षा 12 की शारीरिक शिक्षा की किताब में 36-24-36 को महिलाओं के शरीर के लिये सबसे अच्छे आकार के तौर पारिभाषित किये जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश है। यह किताब सीबीएसई से संबद्ध विभिन्न स्कूलों में पढ़ायी जाती है।

यह वाकया ऐसे समय सामने आया है जब पाठयक्रमों और स्कूलों में पढ़ाई जा रही सामग्री की जांच की कमी को लेकर बहस होती रही है। सीबीएसई ने हालांकि स्पष्ट किया कि उसने, अपने स्कूलों में निजी प्रकाशकों की किसी भी किताब की अनुशंसा नहीं की है।

किताब के पाठ फिजियोलॉजी एंड स्पोट्र्स के एक अंश में कहा गया, महिलाओं के 36-24-36 आकार को सबसे अच्छा माना जाता है। यही वजह है कि सौंदर्य प्रतियोगिताओं में इस तरह के शरीर के आकार का भी ध्यान रखा जाता है। सोशल मीडिया पर किताब का यह अंश वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button