राष्ट्रीय

महिलाओं के लिए बड़ी राहत, अब WHATSAPP पर एक MESSAGE से पहुंचेगी POLICE

whatsapp-girl-500x308-1451543856अजमेर नए साल में जिला पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कदम उठाए है। पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने गुरुवार को महिला सुरक्षा सेवा के लिए व्हाट्स एप्प सेवा शुरू कर इसका सेन्टर भी पुलिस कन्ट्रोल रूम को बनाया है। वहीं पुलिस कन्ट्रोल रूम को वाई-फाई तकनीक से सुसज्जित कर दिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अवनीश शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन ने राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं-2015 में शामिल ‘महिला सुरक्षा हेतु बहुआयामी कार्ययोजनाÓ में महिला सुरक्षा सेवा शुरू की। इसमें महिलाएं 8764853800 मोबाइल नम्बर पर व्हाट्स एप्प के जरिए अपनी शिकायत कर सकेंगी।

 इस नम्बर पर कोई भी महिला, युवती व छात्राएं घटना और समस्या से संबंधित मैसेज (संदेश), फोटो, वीडियों पर व्हाट्स एप्प के जरिए पुलिस नियंत्रण कक्ष में भेज सकती है। पुलिस कन्ट्रोल रूम में तैनात पुलिस अधिकारी व्हाट्स एप्प पर आए संदेश पर पीडि़त महिला से संबंधित थाना क्षेत्र में जानकारी देगी। उस पर संबंधित थाने की ओर से अविलम्ब कार्रवाई की जाएगी।

एसपी कार्यालय से निगरानी

एएसपी शर्मा ने बताया कि महिला सुरक्षा सेवा की निगरानी एसपी कार्यालय से की जाएगी। यहां तैनात अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करेंगे। जबकि सेवा के प्रचार-प्रसार के लिए जिले के समस्त थाना स्तर पर क्षेत्र के बालिका विद्यालय एवं महिला महाविद्यालय, सिनेमाघर एवं सार्वजनिक स्थान पर व्यापक स्तर पर सूचना प्रसारित करके महिलाओं को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा।

यह होंगे फायदे

-महिलाएं और छात्राएं अपने साथ होने वाली छेड़छाड़ और घटना का वीडियो, फोटो और मैसेज पुलिस को भेज सकेंगी।

-विपरीत परिस्थिति में शिकायत नहीं देने पर सिर्फ मैसेज या वीडियो से भी पुलिस पीडि़ता तक पहुंच जाएगी।

-आरोपित और समाज कंटक को पहचानने में पुलिस को मदद मिलेगी।

-लोकलाज के चलते थाने नहीं जाने वाली पीडि़ताओं को भी शिकायत देने में आसानी होगी।

-घरेलू हिंसा का शिकार महिलाएं भी अब पुलिस थाने की व्हाट्स एप्प पर शिकायत कर मदद ले सकेंगी।

Related Articles

Back to top button