महिलाओं के साथ होने वाले एकतरफा व्यवहार पर चोट करेगी ‘फोर्टी प्लस’
मुम्बई : सपने पूरे करने की कोई उम्र नहीं होती और हार मानने की कोई मजबूरी नहीं होती। कहते हैं जिंदगी का मज़ा जवानी में है लेकिन सफलता का मजा जवानी के बाद मिलना शुरू होता है. फिर चाहे किसी छोटे शहर से निकलकर मायानगरी मुंबई में हीरो बनने का सपना हो। मंजिल चाहे कोई भी हो, रास्ता चाहे कोई भी हो, असली कहानी फोर्टी के बाद ही शुरू होती है। फिल्म ‘फोर्टी प्लस’ का फस्र्ट लुक आउट होने के बाद निर्माता-निर्देशक राजिन्द्र वर्मा ने कहा कि फिल्म की कहानी 40 प्लस के उन लोगों पर आधारित है, जो मुम्बई में स्ट्रगल करने आते हैं और निराशा के शिकार हो जाते हैं। सब शाहरुख-सलमान को देखकर तो आते हैं, मगर उनके पीछे का स्ट्रगल को कोई नहीं देखता है। हमने इसमें उसी को दिखाने की कोशिश की है। फिल्म की एक खास बात और ये है कि हर कोई ऐसी फिल्में पुरूषों को लेकर बनाते हैं। मगर हमने इसमें महिलाओं को लेकर बनाया है। सही मायनों में यह वीमेन ओरिएंटेड फिल्म है। फिल्म की कहानी बेहद अच्छी है, जो समाज में महिलाओ के साथ होने वाले एकतरफा व्यवहार पर चोट करेगी। इसमें मुख्य भूमिका में हैं हरियाणवी की मशहूर अभिनेत्री सुनीता डाबर और अन्नू भाटिया। इसके अलावा मोनिका सिंह, साजिदा खान, विपिन, अशवनी, हंसी परमार, रेनू पराशर बेबी मायरा भी फिल्म में नज़र आएंगी। अनामिका गौड़ के गीतों को संगीत से सजाया है विशाल शिल्के ने।