स्वास्थ्य

महिलाओं के हाथों का फैट कम तो वहीं पुरूषों के मसल्स के लिए बेस्ट एक्सरसाइज

1_1445237624 (1)दस्तक टाइम्स/एजेंसी :  कई बार रोज़ना वॉक और योग करने के बावजूद बाजू का लटकता फैट कम नहीं होता है। इससे छुटकारा पाने के लिए फुल बॉडी वर्कआउट जरूरी है। इसके लिए कार्डियो के साथ रेजिस्टेंस ट्रेनिंग परफेक्ट है। सप्ताह में तीन दिन, 45 मिनट के लिए कार्डियो वर्कआउट करें। रेजिस्टेंस ट्रेनिंग वर्कआउट में सभी प्रमुख मसल्स ग्रुप पर टारगेट करें। ये भी सप्ताह में तीन दिन करें। बाजू के लिए यह एक्सरसाइज़ ट्राय कर सकते हैं।
 
पहला
ट्राइसेप डिप्स लगाएं। इसमें 18 इंच ऊंचे बेंच पर चेहरे पर छत की तरफ करके लेट जाएं। दोनों बाजुओं को बेंच पर रख लें। अब ऊपर की तरफ उठिए और उठते वक्त सांस बाहर निकालिए। एक बार में 20 रेप के तीन सेट लगाएं।

 

Related Articles

Back to top button