जीवनशैली
महिलाओं को खूब भाते हैं विश्वसनीय पुरुष, मजबूत रिश्तों की होती है शुरुआत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/Untitled-33-copy-6.png)
जीवनशैली : अधिकतर कपल प्यार दिखाने से ज्यादा भरोसा ‘आई लव यू’ कहने पर करते हैं। लेकिन क्या सिर्फ प्यार का इजहार करने के लिए सिर्फ यही तीन शब्द काफी हैं? नहीं। आप जिसे प्यार करते हैं उसके लिए जो प्यार है उसे जाहिर करें। हो सकता है कि आपका पार्टनर भी यह चाहता हो कि आप तीन शब्दों की जगह उसे प्यार से स्पर्श करें, जिससे आपके पार्टनर को पता चले कि आप उसे कितना प्यार करते हैं।