उत्तराखंड

महिलाओं को रोजगार से जोड़ेंगे

रुद्रपुर: जिला ग्राम्य विकास अभिकरण की शासकीय निकाय की बैठक विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। श्री गंगवार ने कहा वर्ष 2015-16 में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष 7.13 लाख की जो धनराशि अवशेष है, इस संबंध में शासन को पत्र लिखकर इसके सद्पयोग किए जाने की अनुमति ली जाए। उन्होंने कहा डीआरडीए द्वारा जो कार्य किए जाते हैं, उसकी सूचना प्रत्येक माह जिला पंचायत अध्यक्ष को भी उपलब्ध कराई जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर लोगों का चयन किया जाए व समय से उनके खाते में धनराशि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जनपद में अधिक से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों का चयन किया जाए व उन्हे समय-समय मे प्रशिक्षण भी दिया जाए ताकि वे स्वरोजगार से जुड़ सके। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा स्वयं सहायता समूहों के बैंकों में खाता खोलने में सहयोग करें।

परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी ने गत शासकीय निकाय की बैठक की कार्रवाई के संबंध मे परिपालन की गई आख्या पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया वर्ष 2016-17 मे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 2300 लाभार्थियों को प्रथम एवं 32 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त जारी की जा चुकी है। वर्तमान में 192 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त जारी किए जाने की कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया वर्ष 2016-17 मं 566 स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद में तीन इंदिरा अम्मा भोजनालय संचालित किए जा रहे हैं साथ ही विकास खण्ड रुद्रपुर में 5 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र की सरकारी भूमि खुली निविदा के आधार पर सब्जी उत्पादन के लिए1 वर्ष के लिए लीज पर दी गई है जिसमें प्रति समूह 1 एकड क्षेत्रफल पर सब्जी उत्पादन का कार्य किया जाना प्रस्तावित है इससे समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख रुद्रपुर दलजीत सिंह, सुरेश गंगवार, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, लीड बैंक अधिकारी मधूसूमन सुमन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button