अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय
महिलाओं ने कपड़े उताकर जताया विरोध, जानें क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर महिलाओं के स्तन को प्रतिबंधित करने की नई नीति का काफी विरोध हो रहा है। इस सप्ताहांत ब्रिटेन के एक समुद्री बीच पर लगभग दो सौ से ज्यादा महिलाओं और पुरुषों ने इस नीति के विरोध में ‘टापलेस’ होकर मार्च निकाला।
यह मार्च ब्रिटेन के ब्रिघटन इलाके से शुरू होकर सक्सेस शहर के पूर्वी ईलाके पर स्थित समुद्री बीच पर जा कर खत्म हुआ जहां सभी लोगों ने टापलेस होकर सनबॅाथ लिया।
मार्च में शामिल एक सदस्य ने बताया कि इसमें शामिल होकर मैं काफी रोमांचित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मार्च में किसी भी प्रकार की नकारात्मकता या आक्रामकता नहीं थी। सभी लोगों ने मुस्कान के साथ हमारा स्वागत किया और अपना समर्थन भी दिया।
इस मार्च का नाम ‘फ्री द निप्पल’ था। इस मार्च के आयोजकों का कहना है कि यह नीति हटने तक हमारा विरोध जारी रहेगा। आगामी 28 अगस्त को हम दुनिया के 60 शहरों में इस टाॅपलेस मार्च को आयोजित करेंगे।