जीवनशैली

महिलाओं में बर्थ कंट्रोल गोली लेने से हो सकता है ये खतरा

यूं तो महिलाओं के लिए बाजार में कई प्रकार की गर्भनिरोधक गोलियां मौजूद हैं. लेकिन इन बर्थ कंट्रोल गोलियों के सेवन से इस्कीमिक स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. दरअसल, बर्थ कंट्रोल गोलियां लेने से ब्लड क्लोट दिमाग की ब्लड वेसेल्स को ब्लॉक कर देता है.

महिलाओं में बर्थ कंट्रोल गोली लेने से हो सकता है ये खतरालोयोला यूनिवर्सिटी के स्ट्रोक एक्सपर्ट का कहना है कि बर्थ कंट्रोल दवाइयां लेने से इस्कीमिक स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन जो महिलाएं किसी दूसरी तरह के स्ट्रोक से पीड़ित नहीं होती हैं, उनमें यह खतरा कम होता है.

यह स्टडी मेडलिंक न्यूरोलॉजी जर्नल में प्रकाशित की गई है. स्टडी में ये जानने की कोशिश की गई है कि आखिर क्यों बर्थ कंट्रोल गोली लेने से स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.

स्टडी में ये भी सामने आया कि जो महिलाएं पहले से ही स्ट्रोक की समस्या से जूझ रही हैं, उनमें ये खतरा ज्यादा होता है. स्ट्रोक के अलावा इन महिलाओं में माइग्रेन का दर्द, हाई ब्लड प्रेशर होने की भी संभावना होती है.

Related Articles

Back to top button