स्पोर्ट्स
महिला एंकर पर भड़के पाक बल्लेबाज बाबर आजम, बोला- अपनी हद में रहें वरना….

दुबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की हालत बेहद नाजुक है। मैच पाकिस्तानी टीम के शिकंजे में है। पाकिस्तान ने पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया। स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने नाबाद 127 रन जोड़ दिए। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। चारों ओर उनकी इस पारी की तारीफ हो रही है। मगर बाबर का यही शतक उनके लिए विवाद की भी वजह बन चुका है।
पाकिस्तान की जानी-मानी खेल पत्रकार और मशहूर एंकर जैनब अब्बास ने भी बाबर आजम की इस पारी की तारीफ की। मगर शायद उनका तरीका थोड़ा अटपटा था तभी तो बाबर ने जैनब को हद में रहने की सलाह दे डाली।
दरअसल, बाबर आजम को कोच मिकी आर्थर का काफी खास माना जाता है, कई बार टेस्ट में लगातार फेल होने के बाद भी आर्थर ने इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में मौका दिया। ऑर्थर के अनुसार इस खिलाड़ी में गजब की काबिलियत है और उनमें महान खिलाड़ी बनने की पूरी खूबी है, पाकिस्तानी कोच तो कई बार खुले में बाबर की तारीफ कर चुके हैं।
ऐसे में बाबर की इस शतकीय पारी के बाद जैनब ने ताना मारते हुए ट्वीट किया, ‘बाबर आजम आप बेहतरीन खेले, ये देखकर अच्छा लगा कि बेटे के शतक बनाने पर मिकी आर्थर भी जश्न मनाने लगे। इसके बाद बाबर ने ट्वीट किया जब आप कुछ कहते हैं तो उससे पहले सोच लिया करिए, अपनी हद पार करने की कोशिश मत करो।