महिला एवं पुरूष वर्ग में वाराणसी चैम्पियन
26वी उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता
वाराणसी। उदय प्रताप कालेज, वाराणसी के खेल मैदान पर सम्पन्न हुयी दो दिवसीय उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वाराणसी महिला एवं पुरूष वर्ग में चैम्पियन घोषित किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण 90 एवं 96 वर्ष के बुजुर्ग युवा सत्यनारायण सिंह एवं हीरा लाल जी का प्रतियोगिता में भाग लेना था। दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल तीन कीर्तिमान बने। पुरूष वर्ग के 70 प्लस आयु वर्ग के 80 मीटर बाधा दौड में डा. विनय कुमार सिंह ने 18.24 का समय निकालते हुए जहाॅ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही महिला वर्ग के 40 प्लस आयु वर्ग में अन्र्तराष्ट्रीय एथलिट नीलू मिश्रा ने 80 मीटर बाधा दौड में बेहतर प्रर्दशन करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया। दीपा गुप्ता ने 50 प्लस आयु वर्ग में गोला प्रक्षेप में नया मीट रिकार्ड बनाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।
जनार्दन शुक्ला, राजबली यादव, महेश, रमेश यादव, गिरजा शंकर, प्रेम प्रकाश, जलील अहमद, बंशराज सिंह, हरिशंकर पटेल, जे एस यादव, जेबी सिंह, बलराम सिंह, एससी पाण्डेय, ओमवीर सिंह, प्यारे लाल, राजीव, मनोज कुमार, कलाम अली खान, संजय त्रिपाठी, श्याम बहादुर, विनोद कुमार यादव, मोहन सिंह, दीनानाथ यादव, सभाजीत यादव रामधनी और श्याम बहादुर अपने – अपने स्पर्धा में प्रथम रहे।
महिला वर्ग में ममता चैरसिया, सविता कुशवाहा, अंजू सिंह, निशा रस्तोगी, विमला, सुशीला सिंह, मीना सिंह, सोनिया डेडिवाल, डा अनिता चैधरी, ज्योतिमा, डा बेग, पूनम लता, प्रतिमा और मीतू राय अपनी – अपनी स्पर्धा में अव्वल रही।
सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि विधायक रविन्द्र जायसवाल ने पुरस्कृत किया। इस अवसर विशेष पर मुख्य अतिथि ने गौरी शंकर सिंह, राम ललित सिंह, राजेन्द्र सिंह, गुलाब चन्द, रमेश यादव, नीलू मिश्रा,नीरज शर्मा, राकेश कुमार यादव, विभोर भृगुवंशी, नन्द लाल तथा के, एन तिवारी को सम्मानित किया। डा. विनय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। डा. अरविन्द कुमार सिंह ने संचालन एवं पीपी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर एसके सिंह, केपी सिंह, नन्हे सिंह, दिनेश जायसवाल, सुबोध सिंह, राजेश सिंह दोहरी, अनुराग सिंह उपस्थित थे।
अभी बहुत दम हैः सत्यनारायण
मैं आगे भी दौड प्रतियोगिताओं में हिस्सा लूंगा । यह कहना है 90 वर्षीय धावक सत्यनारायण सिंह का। आज की दौड के बाद मेरे में नया जोश पैदा हो गया है। मैं युवाओं को संदेश देना चाहता हूं कि वह खेलों से जुडे। खेलों से वह हर क्षेत्र में तरक्की करेगें एवं स्वस्थ रहेंगे। इनके बेटे नन्हे सिंह साई के वरिश्ठ एथलेटिक कोच है।