महिला का किसी और से था अवैध संबंध, जब पति बना बाधा तो कर दी हत्या
पटियाला। भाखड़ा से हाथ पैर बंधे युवक नरिंदर का शव मिलने के मामले में हत्या का खुलासा हुआ है। उसकी पत्नी का किसी और अवैध संबंध स्थापित हो गया था। उसे इस बारे में पता चला तो उसने विरोध किया। इससे तं होकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करर दी। उसने उसकी बुरी तरह पिटाई कर हाथ-पैर बांध दिए और भाखड़ा नहर में फेंक दिए। वह अंबाला का रहनेवाला था और 9 जनवरी से लापता था।
बताया जाता है कि नरिंदर की पत्नी संदीप कौर के अवैध संबंध थे। नरिंदर 9 जनवरी को बाइक पर अंबाला से मंडी गोबिंदगढ़ अपनी ससुराल से पत्नी को लेने आया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। नरिंदर के भाई बलजिंदर सिंह के यह बयान लेने के बाद पसियाणा थाना पुलिस ने नरिंदर सिंह की पत्नी संदीप कौर, उसके प्रेमी गोबिंदगढ़ निवासी प्रदीप व ससुराली भजन सिंह व शैंटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वैसे इसकी पुष्टि अभी अधिकारियों ने नहीं की है।