राष्ट्रीय

महिला की ड्राइवर से लड़ाई की वजह से 13 लोगों को गवानी पड़ी अपनी जान

किसी पैसेंजर और बस ड्राइवर के बीच कोई लड़ाई कितनी खतरनाक हो सकती है, इसका उदाहरण चीन में देखने को मिला है. बस ड्राइवर और महिला पैसेंजर में बहस होने की वजह से बस पुल से नदी में गिर गई. घटना में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं.

महिला की ड्राइवर से लड़ाई की वजह से 13 लोगों को गवानी पड़ी अपनी जान दक्षिणी पश्चिमी चीन में हुई इस घटना का शॉकिंग वीडियो सामने आया है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि ड्राइवर और महिला में झगड़े की वजह से ही दुर्घटना हुई. यान्गजे नदी से कम से कम 13 शव निकाले गए हैं.

बताया जाता है कि महिला को तब गुस्सा आ गया, जब वह अपने निर्धारित स्टॉप पर नहीं उतर सकी. घटना के वक्त बस 51km/h की स्पीड से चल रही थी.

पुलिस ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. महिला से लड़ाई होने के बाद बस गलत लेन में आ गई और पुल से नीचे गिर गई. दो लोगों के शव अब तक नहीं मिले हैं. घटना इतनी खतरनाक थी कि कोई भी जिंदा नहीं बचा. संबंधित पैसेंजर और ड्राइवर, दोनों वैनझोऊ के रहने वाले थे.

Related Articles

Back to top button