अपराध
महिला को घर लाने पर ताऊ ने विरोध जताया तो भतीजे ने कर दी हत्या
भवानीगढ़ (संगरूर)। एक युवक महिला को घर में ले आया तो उसके ताऊ ने इसका विरोध जताया। उसने भतीजे को महिला को वापस ले जाने को कहा। इस पर भतीजे का गुस्सा फूट पड़ा और उसने अपने ताऊ पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी भतीजे व महिला को गिरफ्तार कर लिया है। घटना भवानीगढ़ के पास गांव कपियाल की है। घटना के बाद युवक वहां से महिला को लेकर फरार होने की तैयारी में था। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंची और युवक की मां को अपने विश्वास में लेकर युवक व महिला को गिरफ्तार कर लिया। मृतक का नाम सुलतान सिंह खेतीबाड़ी करता था।